ब्रेकिंग न्यूज़: SSC CGL 2025 परीक्षा टली! जानें क्यों हुआ ऐसा और अब कब होगी एग्जाम

SSC CGL 2025 postponed

SSC CGL 2025 Exam Postponed:
जो छात्र 13 अगस्त से शुरू होने वाली SSC CGL 2025 परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, उनके लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि CGL 2025 परीक्षा को फिलहाल टाल दिया गया है। यह नोटिस 8 अगस्त की रात को जारी किया गया।

एग्जाम टलने की वजह क्या है?

SSC के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (CBE) के संचालन में कुछ सुधार लागू करने का निर्देश दिया था। इन आदेशों का पालन करते हुए SSC ने Phase XIII की परीक्षा (24 जुलाई से 1 अगस्त 2025) को नई प्रणाली के तहत देशभर के 194 एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित किया।

इस परीक्षा में कुल 11.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5.50 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने मैट्रिक, हायर सेकेंडरी और ग्रेजुएट लेवल की परीक्षाएं दीं।

क्या बदलाव किए गए थे?

इस बार SSC ने परीक्षा में पारदर्शिता लाने के लिए कई अहम कदम उठाए:

  • उम्मीदवारों और एग्जाम स्टाफ दोनों के लिए आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य किया गया
  • इम्पर्सोनेशन (दूसरे की जगह परीक्षा देना) जैसे मामलों को रोकने के लिए ये कदम उठाया गया

पुराने सिस्टम की जगह नया मॉडल, फिर भी क्यों फेल हुआ?

परीक्षा के दौरान कई छात्रों ने शिकायत की कि तकनीकी कारणों से सिस्टम में गड़बड़ी आ रही है। SSC ने माना कि “टेक्निकल फैक्टर्स और ऑपरेशनल रीजन” की वजह से कुछ शिफ्ट्स में व्यवधान उत्पन्न हुआ।

इन समस्याओं से प्रभावित हुए कैंडिडेट्स को चिन्हित कर उनके लिए परीक्षा को दोबारा शेड्यूल किया गया और 1 अगस्त तक उन्हें अलग-अलग शिफ्ट्स में बैठाया गया। इसके अलावा, 2 अगस्त को तीन शिफ्ट्स में और 8000 उम्मीदवारों के लिए परीक्षा कराई गई।

परीक्षा टली तो अब अगला स्टेप क्या होगा?

SSC जल्द ही CGL 2025 की नई डेट्स और रीशेड्यूल एग्जाम टाइमटेबल जारी करेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे SSC की वेबसाइट ssc.gov.in पर रेगुलर विजिट करते रहें।

नोट:
SSC ने यह भी भरोसा दिलाया है कि Phase XIII के एग्जाम में पूछे गए सवालों को लेकर उठाए गए सभी चैलेंजेस पर इस टेस्ट के बाद विचार किया जाएगा।

ऐसी ही ताजा और जरूरी एजुकेशन न्यूज़ के लिए जुड़े रहें।
खबर शेयर करें ताकि बाकी उम्मीदवार भी सतर्क रहें!

Leave a comment