
The Great Indian Kapil Show एक बार फिर चर्चा में है, और इस बार वजह हैं नई नवेली जोड़ी – राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा। कपिल शर्मा के शो में पहुंचे इस रियल लाइफ कपल ने न सिर्फ फैंस को एंटरटेन किया, बल्कि एक बेबी हिंट देकर सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया।
कपिल के शो में राघव ने दिया ‘बेबी’ का इशारा
शो के दौरान, जब कपिल शर्मा ने मस्ती भरे अंदाज़ में रैपिड फायर राउंड शुरू किया, तब राघव चड्ढा ने एक मजेदार टिप्पणी करते हुए बेबी प्लानिंग को लेकर इशारा किया। जैसे ही उन्होंने कहा कि “अब तो बेबी के लिए भी प्लान करना पड़ेगा…”, पूरा सेट ठहाकों से गूंज उठा।
परिणीति चोपड़ा, जो हमेशा की तरह ग्रेसफुल और खुशमिज़ाज दिख रही थीं, राघव के इस बयान पर शरमा गईं और मुस्कुरा कर बात को टाल गईं। लेकिन दर्शकों और सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस इशारे को तुरंत पकड़ लिया और #BabyBuzz ट्रेंड करने लगा।
Only propaganda @ParineetiChopra fell for 💕
— Netflix India (@NetflixIndia) August 2, 2025
Watch the new episode of The Great Indian Kapil Show with Parineeti Chopra and Raghav Chadha, streaming now, only on Netflix. pic.twitter.com/u7rAeYcyJx
कपिल शर्मा ने भी नहीं छोड़ी कोई कसर
कपिल शर्मा, जो कि अपने मजाकिया अंदाज़ और चुटीली टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं, ने मौके का फायदा उठाया और कहा –
“तो फिर बेबी शॉवर की तैयारी शुरू कर दूँ?” यह सुनते ही ऑडियंस ठहाकों से भर गई और कपिल ने भी चुटकी ली –“इतनी जल्दी तो मैंने अपने बच्चों के नाम नहीं सोचे जितनी जल्दी आप लोग आगे बढ़ रहे हो!”
शादी की बातों पर भी हुआ खुलासा
शो में एक और दिलचस्प मोड़ तब आया जब कपिल ने परिणीति से पूछ लिया -“आपकी शादी में मुझे क्यों नहीं बुलाया गया?”
परिणीति ने हँसते हुए जवाब दिया कि यह एक प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें सिर्फ करीबी रिश्तेदार ही शामिल थे। राघव ने भी मज़े लेते हुए कहा –“नेता होने के बावजूद, हमें भी शांति चाहिए थी!”
कपल की केमिस्ट्री बनी शो की जान
पूरे एपिसोड के दौरान राघव और परिणीति की केमिस्ट्री ने दर्शकों को बांधे रखा। उनकी आपसी समझ, प्यार और मज़ाकिया तकरार ने यह दिखा दिया कि दोनों न सिर्फ एक खूबसूरत कपल हैं, बल्कि एक-दूसरे के बेस्ट फ्रेंड भी हैं।उन्होंने अपने शादी के बाद के अनुभव, राजनीतिक ज़िम्मेदारियाँ, और आगामी फिल्मों व प्रोजेक्ट्स को लेकर भी खुलकर बात की।
Hassi ki sensations hogi har baar 🤩 Kyunki Raghav Chadha aur Parineeti Chopra aa rahe hai iss funnyvaar.
— Netflix India (@NetflixIndia) July 31, 2025
Watch the new episode of The Great Indian Kapil Show with Parineeti Chopra and Raghav Chadha, this Saturday at 8 PM, only on Netflix. pic.twitter.com/KozjNZzK8l
सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन
शो के टेलीकास्ट होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स, वीडियोज और कमेंट्स की बाढ़ आ गई।
यूज़र्स ने लिखा:
“क्या राघव-परिणीति जल्द पैरेंट्स बनने वाले हैं?”
“कपिल ने तो दिल की बात कह दी!”
“ये कपल बहुत प्यारा है, नेक्स्ट अनाउंसमेंट का इंतज़ार है!”
क्या जल्द आएगी खुशखबरी?
हालांकि अभी तक राघव और परिणीति ने किसी भी बेबी प्लानिंग की पुष्टि नहीं की है, लेकिन जिस अंदाज़ में उन्होंने कपिल के शो में यह हिंट दिया, उससे यह तो साफ है कि दोनों आने वाले जीवन को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और जैसा कि कपिल शर्मा ने मज़े में कहा, “पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त!”